एम.एल.डी. की 14 वर्ष कबड्डी टीम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया

0

केकड़ी 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज,)श्री मिश्रि लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी की 14 वर्षीय कबड्डी टीम ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरगांव (भिनाय) के संयोजन में आयोजित की गई थी।

टीम प्रभारी बलवंत कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में लखन धाभाई, शिवम चौधरी, अभय चौधरी, धनराज माली, फरहान, लककी गोस्वामी, निखिल प्रजापत, नमन राजपुरोहित और पीयूष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने प्रारंभिक मैच जीतने के बाद, सेमीफाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा खुर्द को हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एम.एल.डी. की टीम ने अमृतवाणी फतेहगढ़ की टीम को 30 पॉइंट्स से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध, और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने टीम प्रभारी बलवंत जांगिड़ और खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल संस्कृति का प्रतीक है, जो शारीरिक फिटनेस, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा देता है। केकड़ी में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल और संभावनाओं से भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page