नवोदय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई, आअब इस तारीख तक कर सकतें है आवेदन
केकड़ी, 19 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नसीराबाद में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ऑन लाईन भरे जा रहे है।
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 तक कर दी गई है । इसके लिए लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2025 को जिला अजमेर, ब्यावर, केकड़ी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
विद्यालय के प्राचार्य श्री गिरि राज रेवाड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए नवोदय विद्यालय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर आवेदन पत्र निःशुल्क भरे जा सकते है। आवेदनकर्ता अभ्यार्थी तथा अभिभावक माता व पिता पुराने अजमेर जिले का मूल निवासी होना चाहिए। इस वर्ष कक्षा पांचवी में पुराने अजमेर जिले के सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। प्रवेश चाहने वाले अभ्यार्थी का जन्म तिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनो तिथि शामिल के बीच होना चाहिए।