हिसामपुर स्कूल परिणाम रहा 100% नैराज कीर ने 94.60% अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर किया नाम रोशन
बघेरा 21मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेरने वाणिज्य वर्ग और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमे विज्ञान वर्ग का परिणाम 95.65 फीसदी रहा।
यह रिजल्ट बघेरा के समीप भर को गांव हिसामपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को भी राहत देने वाला रहा है जो विद्यालय परिवार की कार्यशैली,विद्यालय स्टाफ के समर्पण को साबित करता है।ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 का रिजल्ट (कृषि वर्ग )100% रहा जितने विद्यार्थी नामांकित थे सभी सफल रहे। राजीव सिंह राठौड़ ने बताया कि हिसामपुर स्कूल 12वीं क्लास में (कृषि वर्ग में) कुल 42 छात्र नामांकित थे जिनमे से 41 छात्र प्रथम श्रेणी और 01 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । विद्यालय परिवार के छात्रा ने 94.60% प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है जो उधारी का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। शारिरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत नैराज कीर ने 94.60 % अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही निरमा बेरवा ने 92.20 % के साथ द्वितीय स्थान और सुमन कहार ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्तं किया कर विद्यालय परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार का श्रेष्ठ परिणाम रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की है साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षकगणों का भी आभार व्यक्त किया है।