जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

0

केकड़ी,11 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय केकड़ी के सभागार में किया गया। बैठक जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

इसमें सहायक महाप्रबंधक एवम जिला अग्रणी अधिकारी भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर श्रीमति अनीता शर्मा , श्री समीर बी शाह , सहायक महाप्रबंधक एवम उप क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर क्षेत्र श्री ब्रिज मोहन मीणा , अग्रणी जिला प्रबंधक केकड़ी श्री राजेश परमार सहित सभी राजकीय विभागों से आये पदाधिकारी एवम विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक एवम शाखा प्रमुखो ने जिले की तीसरी एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली डीएलआरसीसी एवं डीसीसी बैठक में भाग लिया |

जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सभी बैंको को सरकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटान किये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्यो को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही केंद्र सरकार के महत्वकांशी योजनाओ जैसे पीएमजेजेवाई , पीएमएसबीवाई , एपीवाई से वंचित सभी लोगो को जोड़ने हेतु अपने क्षेत्रो में केम्प लगवाये जाने के लिए निर्देश प्रदान किये |

भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि श्री मति अनीता शर्मा ने इंफ्रास्ट्रक्चर लोन में सभी बैंको की सहभागिता निभाने हेतु कहा | उन्होंने डिजिटल क्लस्टर को अपने क्षेत्रो में केम्प लगाकर डिजिटल प्रोडक्ट से वंचित ग्राहकों को जोड़ने हेतु कहा | आरबीआई 90 क्युज में अधिक से अधिक कोलेज में एनरोल करने हेतु आग्रह किया | सहायक महाप्रबंधक एवम उप क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर क्षेत्र श्री समीर बी शाह ने सरकारी योजनाओ के आवेदनों को सकारात्मक तरीके से निपटान करते हुए व्यवसाय वृद्धि हेतु सभी बैंको से अनुरोध किया |

अग्रणी जिला प्रबंधक केकड़ी श्री राजेश परमार ने सर्वप्रथम जिले की विभिन्न बैंको द्वारा तिमाही में किये गए व्यवसाय के सम्बन्ध में सदन को अवगत करवाया | विभिन्न योजनाओ की प्रगति के सम्बन्ध में बताया | सभी बैंको के प्रतिनिधियों ने वर्तमान में फसल खराबे पर किसानो को शीघ्र मुआवाजा दिलाये जाने एवं पोर्टल के सरलीकरण किये जाने हेतु सुझाव दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page