केकड़ी जिला बनाएं रखने के लिए बार एसोसिएशन ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने नाम दिया ज्ञापन
केकड़ी 10 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जिला हटाने को लेकर केकड़ी के बारे में दिए गए बयान के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस क्रम में मंगलवार 10 सितंबर को शहर में “जिला बचाओ अभियान” के अंतर्गत केकड़ी जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई।
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: इस रैली के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सरकार को आगाह किया गया कि केकड़ी जिला को समाप्त करने का कोई भी निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बार अध्यक्ष ने बताया कि: रैली में शामिल सभी वकीलों और नागरिकों ने एकजुट होकर मांग की कि केकड़ी जिला को यथावत रखा जाए और इसके भविष्य को सुरक्षित किया जाए। इस साहसिक पहल के लिए “केकड़ी जिला बचाओ अभियान” के संयोजक राम अवतार सिखवाल ने जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
इस अवसर पर लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था, जो केकड़ी जिले की संरचना को बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।