सावर 07 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मे शुकवार को बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है|

कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने बताया कि एसएसपी एक फास्फोरस युक्त उर्वरक है जिसमें की 16 प्रतिशत फांस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है और सिंगल सुपर फास्फेट कृषि के लिए वरदान है|

एस एस पी उर्वरक डीएपी की अपेक्षा सस्ता है एवं बाजार में आसानी से उपलब्ध है| प्रति बैग डी ए पी में 23 किलोग्राम फास्फोरस एवं 9 किलो नत्रजन पायी जाती है|

फसलों में फास्फोरस नत्रजन एवं सल्पर न्यूट्रेन्टस उपलब्ध करवाने के लिए डीएपी +सल्पर के विकल्प के रूप में यदि एस एस पी +यूरिया का उपयोग किया जाता है तो डीएपी + सल्पर से कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन फास्फोरस एवं सल्पर प्राप्त किया जा सकता है|

इसके लिए एक बेग डीएपी+ 16 किलोग्राम सल्पर के विकल्प के रूप में 3 बेग एस एस पी +बेग यूरिया का प्रयोग किया जाता है|तो इससे भी कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन फास्फोरस एवं सल्पर प्राप्त किया जा सकता हैं|

कृषको को सलाह दी जाती है कि विकल्प 2 के अनुसार डीएपी के स्थान पर एस एस पी एंव यूरिया का प्रयोग करे और एक बेग डीएपी+16 किलो सल्पर फास्फोरस मात्रा 23 किलो ग्राम लागत 1350 रूपये , नाइट्रोजन मात्रा 9 सल्पर मात्रा 16 किलो ग्राम लागत 1600 रूपये है|

बैठक में ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के उप सरपंच लाडू राम मीणा, पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा भवानी राम मीणा मिश्रीलाल मीणा रमेश सेन कालूराम बलाई, दुर्गा नाथ योगी सुरेश कुमार मीणा हीरालाल मीणा मिश्रीलाल मीणा शांतिलाल जैन बाबूलाल मीणा अमराराम कालबेलिया मोहनलाल मेघवंशी जगदीश मीणा बजरंग लाल मीणा कालूराम मेघवंशी चेतन मीणा, मिश्रीलाल मीणा सुरेश मीणा आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page