बघेरा में ब्रह्माणी माता का विशाल मेले का आयोजन कल,तैयारिया पूरी
बघेरा 01सितम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में स्थित ब्रह्माणी माता शक्ति पीठ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल सोमवार/अमावश्या को माता जी मेले का आयोजन किया जाएगा इस बाबत ब्रह्माणी माता विकास समिति की बैठक समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह जी जोधा के अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में मेले की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया।
खेलो का होगा आयोजन : मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा ब्राह्मणी माता विकास समिति सदस्य एवं शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस मेले में दौड़, चम्मच दौड़, छात्र-छात्राओं की अलग-अलग और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी तैयारीयां पूरी कर ली गई है।
अलगोजा परियों करती है सहभागिता: मेले में राजस्थानी संस्कृति का परिचय देखने को मिलता है,विशेषकर अलगोजा का वादन और उसकी धुन विशेष आकर्षण होता है इसे देखने के लिए दूर दराज से स्त्री,पुरुष और बच्चे आते हैं। अलगोजा वादन के लिए आसपास के ग्राम से अलगोजा टीम मेले में आती है। इससे पहले 01 सितम्बर रविवार रात को ग्रामीणों और भक्तों द्वारा माता जी की जोत के साथ ग्राम में माता जी की बिदोरी भी निकाली जाती है। जिसका मुख्य आकर्षण कच्ची घोड़ी नृत्य होता है जिसे देखने के लिए लोग रात रात भर जाग कर बिंदोरी के अपने गली मोहल्ले में आने इंतजार करते है ।