ठीठोडा माफी स्कूल के अध्यापक लक्ष्मण मीणा हुए सेवानिवृत्ति,समारोहपूर्वक की विदाई
कुशायता 31,अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम ठीठोडा माफी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरतअध्यापक लक्ष्मण मीणा निवासी कुशायता 31अगस्त को अपने 34 साल,9 माह 24 दिन की उत्कृष्ट सेवानिवृत्ति हुए।प्रधानाचार्य बताया कि 31 अगस्त को स्कूल परिसर में सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के अध्यापक लक्ष्मण मीणा को स्टाप व ग्रामीणो ने विदाई दी ।
समारोह में उनको माल्यार्पण व साफा बंधवाकर कर स्मृति चिन्ह भेट किया, समारोह में अध्यापक लक्ष्मण मीणा ग्रामीणो ने अध्यापक लक्ष्मण मीणा को घोडी पर बिठाकर भावभीनी विदाई दी।
इसके अतिरिक्त अपने पैतृक गांव कुशायता पहुचने पर भी उनका ग्रामीणों द्वारा जगह जगह माला साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया और बैण्ड बाजो, नगाड़े के साथ घोड़े पर बिठाकर पूरे गाँव में जूलूस निकाला।
इस मौके पर सेवानिवृत अध्यापक के परिवारजन और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सराधना, वरिष्ठ अध्यापक सुखदेव कुमार सुरेंद्र मीणा महावीर प्रसाद भट्ट मोहनलाल रेगर, रेखा मीणा रिकू कुमारी मीणा , दिलेवर लाल मीणा, रामदेव रेगर अध्यापिका मनीषा कुमारी मीणा हेमराज माली प़चायत शिक्षक मनिष मीणा सतीश खारोल, अम्बा लाल मीणा दिनेश खारोल सावरा मीणा, गोपाल मीणा आदि मोजूद थे|