ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
सावर/कुशायता 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सोमवार 26 अगस्त को सरपंच पपिता देवी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है|।
ग्राम पंचायत गोरधा के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा ने ग्राम सभा की करवाई पढ़ कर सुनाया गया जिसका अनुमोदन किया गया | जांच दल प्रभारी बीआरपी सुखलाल बेरवा ने बताया कि जॉब कार्ड 1141 वित्तीय वर्ष 2023 24 में स्वीकृत राशि श्रम 2,841 स्वीकृत करोड़, सामग्री 2,43 करोड़ योग 5,74 करोड़| व्यय राशि श्रम 1,52 करोड साम्रगी राशि 5,74,729 कुल राशि 1,58 करोड | सामाजिक अंकेक्षण कार्य जो की ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 20/08/24 से 25/08/24 तक सामाजिक अंकेक्षण किया गया । और 26/08/24 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के एलडीसी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार 26 अगस्त को ग्राम सभा में गत प्रथम एवं द्वितीय 6 माह में हुए कार्योँ का लेखा जोखा अंकेक्षण दल द्वारा पढ़कर सुनाया गया । सामाजिक अंकेक्षण में नरेगा से संबंधित कच्चे पक्के कार्य, 15 वित्तीय कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय, नरेगा साइड,सीसी सड़के, ग्रेवल सड़क,आदि का अवलोकन किया गया। मुख्यालय पर ऑडिट दल तथा सरकारी अधिकारियों द्वारा सीसी सड़के और नरेगा साइड का अवलोकन किया गया. सोकिया का खेडा प्रथम से बाला जी सडक पर रपट नाला निर्माण सोकिया का खेडा रामनिवास मीणा के खेत से रामकिशन मीणा की खेत की ओर ग्रेवल सड़क | रमेश मीणा के नोहरा रामदेव दरोगा के मकान तक ग्रेवल सड़क , बाली देवी दरोगा के मकान से शंकर दरोगा के खेत तक नाला निर्माण सोकिया का खेडा, गोरधा से सोकिया का खेडा, मुख्य सम्पर्क सडक से प्रधान सहाब के कुआ तक ग्रेवल सड़क, छोटू मीणा के मकान से भागचंद दरोगा के मकान तक और सीसी रोड सड़क कार्य गोपालपुरा , गोपालपुर पुलिया के आगे से चंद मीणा के मकान की ओर सीसी सड़क , पानी की टंकी से लेकर आंगनबाड़ी तक सीसी सड़क सोकिया का खेडा द्वितीय , रामदेव दरोगा के मकान से विद्यालय भवन तक सड़क सोकिया का खेडा, आंगनबाड़ी केंद्र सोकिया का खेडाकी मरम्मत करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया| m
इसी प्रकार ग्राम पंचायत गुलगांव पंचायत मुख्यालय पर सरपंच नीरज चोधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मेहरूकला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच कैलाश देवी जैन की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत मीणा का नया गाँव पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच सरपंच रामप्रसाद मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर जांच दल प्रभारी बीआरपी सुखलाल बेरवा वीआरपी गोपाल सिंह अंबालाल माली रामघणी जैन रेखा कहार, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, एलडीसी देवेंद्र वर्मा ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा, बिसुदनी बांध के बाईनहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, वार्ड पंच सुरेश कुमार बलाई, रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा ईमित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत सरपंच पति सोहनलाल मीणा चेतन मीणा उदाराम मीणा पहलवान मीणा रमेश मीणा कालूराम बलाई, मिश्रीलाल नारायण ओम प्रकाश छोटू लाल हरपाल कनिष्ठ सहायक दयाराम मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी जैन मंजू देवी मेघवंशी सीमा बारेट किस्मत सेन खुशबू वैष्णव आदि मोजूद थे|