डॉ.भारती दीक्षित ने किया जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण
केकड़ी 19मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल डॉ मनोज आहूजा) भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ.भारती दीक्षित ने जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया।राज्य सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ.भारती दीक्षित को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ से स्थानांतरित कर अजमेर जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थापित किया है।मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया।गुरुवार को हुई शिष्टाचार भेंट व पत्रकार वार्ता के दौरान दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का क्रियान्वयन पुर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ किया जायेगा। उन्होने अजमेर जिले के विकास के लिए सभी विभागों में सामंजस्य स्थापित कर बेहतर कार्य करने की बात कही।जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आधारभूत संसाधनो के विकास के साथ जन सेवाओं की अदायगी पूर्ण तत्परता के साथ की जाएगी।उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओ और परिवेदनाओ का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।नवनियुक्त जिला कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट करने वालों का सिलसिला चलता दिखाई दिया।दीक्षित ने कार्यालय में आकर मिलने वालों से सहजता से बात की और परिचय लिया।गुरुवार को भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट कर दीक्षित का अभिनन्दन किया इस मोके पर उनके साथ एडवोकेट व पत्रकार डॉ. मनोज आहूजा भी मौजूद रहे जिन्होंने भी दीक्षित का अभिनन्दन कर भिनाय तहसील से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की।इसी दौरान लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने भी शिष्टाचार भेंट के साथ पुष्कर से सम्बंधित समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया जिसे दीक्षित ने ध्यान पूर्वक सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।