पाराशर युवा प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन, सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
केकड़ी 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के चारभुजा मंदिर परिसर में बुधवार को पाराशर युवा प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक समाज अध्यक्ष घनश्याम पाराशर व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाराशर, एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम भगवान चारभुजा नाथ व महर्षि पराशर को नमन किया गया तत्पश्चात युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई ।
जिसमें युवा सदस्यों की सर्वसम्मति से युवा प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया।जिसमे अध्यक्ष गजेन्द्र पाराशर, उपाध्यक्ष नीरज पाराशर, दुर्गेश पाराशर, सचिव दीपक पाठक, सह सचिव हर्षित पाठक, महामंत्री अर्णव पाराशर, कोषाध्यक्ष पीयूष पाराशर, प्रवक्ता केशव पाराशर को बनाया गया। समाज के सचिव सुदेश पाराशर व कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की व समाज हित में नवाचार करने की प्रेरणा दी। बैठक में समाज हित से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में समाज अध्यक्ष घनश्याम पाराशर, सचिव सुदेश पाराशर, कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजेन्द्र पाराशर, एडवोकेट उपाध्यक्ष नीरज पाराशर, दुर्गेश पाराशर, सचिव दीपक पाठक, सह सचिव हर्षित पाठक, महामंत्री अर्णव पाराशर, कोषाध्यक्ष पीयूष पाराशर, प्रवक्ता केशव पाराशर, पंकज पाठक, अनिरुद्ध पाराशर, ओमेन्द्र पाराशर, आदित्य पाराशर उपस्थित रहे।