रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का है माहौल,महिलाएं जुटी है खरीदारी में
कुशायता, 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) भाई बहनो के प्यार के प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया जाएगा । इसे लेकर पूरे क्षेत्र के साथ साथ कुशायता,पिपलाज देवमण्ड ,गोठडा,चिकलिया,लोधा का झोपडा,बनेडिया,उमेदपूरा,उदयसागर, कुशायता का झोपडा, सोकिया का खेडा, आलोली गोपालपुरा,किशनपुरा, आमलीखेडा,सदारी,आमली, सदारा,मेहरूकला,बिसुदनी,सदारा, आमली,गुलगांव मोटालाव ,सोकिया का खेडा सुरजपुरा,गोरधा ,कीडवा का झोपडा,सहित आसपास के सभी गांवो में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है तो वही कुशायता में विभिन स्थान पर राखी की दुकानें सज रखी है।जहां पर महिलाओं की भारी भीड देखनें को मिल रही है।
ग्राम पंचायत पिपलाज के पंडित राजकुमार पाराशर निवासी पिपलाज ने बताया कि सातुड़ी तीज कजली व्रत सुख सुख सौभाग्य पति सुख देने वाला व्रत ज्योतिष एंव पंचाग के आधार से इस बार 21 अगस्त सन2024 भाद्रपद कृष्ण बुधवार दूज को ही रहेगा । ज्योतिष मत के अनुसार इस दिन शाम को 5:07से तृतीया तिथि का आगमन होगा।अत: रात्रि मे सातुडी तीज की पूजन चंद्रोदय दर्शन श्रेष्ठ रहेगा।चतूर्थी का व्रत एंव चतुर्थी इस बार पंचाग एंव ज्योतिष के आधार से 22 अगस्त सन2024 गुरूवार को चतुर्थी का व्रत एंव चंद्रोदय दर्शन होगा । इस दिन चतुर्थी का आगमन ,1:46 दोपहर प्रारंभ हो जाएगा।23 अगस्त 2024 शुकवार को चतुर्थी केवल मात्र 10:39 ,तक रहेगी इसके बाद पंचमी का प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा।