राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्र छात्रों को खिलाई एल्बेडाजोल की टेबलेट

0

सावर/कुशायता,10अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस पर शनिवार को ग्राम कुशायता,बिसुदनी गोरधा पिपलाज ,सोकिया का खेडा,कीडवा का झौपडा, सुरजपुरा चिकलिया,लोधा का झोपडा,मेहरूकला ,सदारा,आमली, कुशायता का झौपडा,उमेदपुरा, उदयसागर,मोटालाव, सहित आसपास सभी गांवो की सरकारी स्कूलों में छात्र छात्रों को खिलाई एल्बेडाजोल की टेबलेट खिलाई गई ।

ग्राम पंचायत कुशायता के गांव बिसुदनी के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि के शरीर पर होने वाले दुरुस्त प्रभाव के बारे में बताया गया और इसे नियंत्रण के फायदे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई ।

बिसुदनी मे 173 छात्र छात्राओ को अल्बेडाजोल की खुराक खिलाई और 10 अगस्त को दवा खाने से वंचित रहे बच्चों के लिए माफ यूपी दिवस 17 अगस्त 2024 को भी अभियान संचालित रहेगा स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को यह दावा आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी।

राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र कुशायता ए,एन,एम,अनुराधा, सुमित्रा भील लीला देवी मीणा पिपलाज के चंद्रकांता धाकड़ ,गोरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप जारोटिया, कुशायता के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा खटीक,राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता हंसराज मीणा,सुमित कुमार मेघवंशी, चेतन कुमार रेगर, वरिष्ठ अध्यापक योगेश यादव, बजरंग कहार, सीताराम कुमावत,मुकेश जांगिड़, घीसालाल मीणा, नरेश कुमावत, हेमराज तेली, शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी, अध्यापक सतवीर सिंह, प्रेमचंद मीणा, राम प्रसाद मीणा, शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीडवा का झोपडा स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा राम सिंह मीणा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक गजराज मीणा ,राम गोपाल लाल मीणा, हिम्मत सिंह शक्तावत चेतन कुमार धोबी, आदि मोजूद थै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page