ग्राम पंचायत गोरधा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर एक दिवसीय खरीफ महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कुशायता, 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजीव गांधी सेवा केंद्र गोरधा पर को एकदिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उन्त कृषि की अच्छी पैदावार के बारे में महिलाओं को कृषि अधिकारियों ने जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण में 30 महिलाओं ने भाग लिया गया तथा प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत गोरधा के कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने उपस्थित महिलाओं को बीज उपचार भूमि उपचार जैविक खेती बुवाई से पूर्व संतुलित मात्रा मे उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी ।
इस अवसर पर प्रमाणित बीज मूंग एम एच.421 एम एच 1142 सिक्का ज्वार सी एस वी 15,17,23,41,27, बाजरा ,तिल,उडद, मूग आदि की उन्नत किस्म की जानकारी दी तथा सभी महिलाओ को निराई आवश्यक रुप सेकरने की सलाह दी ।
सहायक कृषि हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि खेतो मे खरपतवार की समस्या नही रहे।मूंग का उडद की फसल मे खरपतवार नियंत्रण हेतु थापर 1 लीटर500 लीटर पानी को मिलकर सप्रे करने की सलाह दी कीट नेस्को हेतु जेविक विधि से कीटनाशक बनाने की विधि की विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम पंचायत गोरधा के कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने बताया कि विभागीय योजना की जानकारी देते हुए फार्म पॉन्ड पाइपलाइन फवारा फडयंत्र कृषि कुषि तारबंदी पोध संरक्षण एंव अनुदान की विस्तार से जानकारी दी।
सेवानिवृति कृषि अधिकारी मंगल सिंह राठौड़ ने बताया कि उपस्थित महिलाओं को वृक्षारोपण के बारे में बताया एवं छायादार एवं फलदार पौधे लगाने की जानकारी दी पर्यावरण सुधार हेतु एवं प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को अर्जित ज्ञान के आधार पर तीन महिलाओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय महिला को कृषको को प्रश्नन उत्तर के आधार पर चयन कर पुरस्कार वितरण गया है जिसमे प्रथम स्थान सरोज देवी मीणा दूसरा स्थान पर सुनीता देवी मीणा ,तीसरा स्थान पर इंदिरा देवी मीणा रही है। पिंकी देवी मीणा सरोज देवी मीणा सुनीता देवी मीणा इंदिरा देवी मीणा सुशीला देवी मीणा पार्वती देवी मीणा मथुरा देवी मीणा शांति देवी मीणा कंचन देवी मीणा नरेशीदेवी मीणा ,संतोष देवी मीणा, संपत्ति पायल देवी माया देवी मीणा सोनिया देवी मीणा ग्राम सेवा सहकार समिति गोरधा के सहायक व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा आदि मौजूद थे।