गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्नेह भोज कराया
कुशायता, 27 जुलाई 0(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा सप्ताह के तहत मिड डे मील मे श्री कृष्ण भोग के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को स्नेह भोज करवाया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ,पुष्कर राज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा थी। कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता एस ,एम,सी, के अध्यक्ष रामधन सेन थे । कार्यक्रम समारोह के वरिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच सोहनलाल मीणा थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण भगवान के भोग लगाकर किया गया। मिड डे मील की महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्राओं को पांच पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने पर जोर दिया गया पौधारोपण संस्था और अनुशासन पर जोर दिया गया।
सावर ब्लॉक के पी,ई,ई,ओ कार्यालय राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को 350 को कृष्ण भोगयोजना के तहत श्री कृष्णा भोग का आयोजन किया गया है। जिसमें एस ,एम,सी ,एस डी,एम,सी, के समस्त सदस्यों गणमान्य लोगों बुद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा, गोपाल लाल मीणा रामधन सेन अध्यक्ष एसएमसी, प्रेमचंद मेघवंशी सुरेंद्र कुमार मीणा महावीर मीणा चेतन कुमार मीणा सुरेंद्र कुमार मीणा आदरणीय पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम भी करवाया गया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ, पुष्कर राज लक्ष्यकारी ,व्याख्याता चेतन कुमार रेगर सुमित कुमार मेघवंशी हंसराज मीणा वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कर हीरालाल मीणा अध्यापिका सोनिया रेडिया अध्यापक अंकित विजयवर्गीय योगेश यादव घीसा लाल मीणा हजारीलाल मीणा बनवारी गुर्जर नरेश कुमावत विनय कुमार मुकेश कुमार जांगिड़ सीताराम कुमावत अन्य पी,ई ई,ओ,क्षेत्र के अध्यापक गोपाल लाल मीणा राम सिंह मीणा सतवीर सिंह राजकुमार सोनी लालाराम लोढ़ा मंजू देवी कुमावत भूरालाल रेगर सभी कर्मचारी लोग मौजूद थे।