जिला कलक्टर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अनुभागों का किया निरीक्षण
केकड़ी ,24 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, सतर्कता एवं जनसुनवाई अनुभाग, न्याय अनुभाग, सामान्य विकास अनुभाग, राजस्व शाखा, रिकॉर्ड रूम, लेखा शाखा, भूमि अवाप्ति शाखा एवं निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने, लंबित पत्रावलियों , लंबित फाइल्स ,आवक जावक रजिस्टर , ई फाइल ,लंबित विधानसभा प्रश्न ,सहायता प्रकरण को जांचा तथा शीघ्र निस्तारित करने एवं आमजन के कार्यों को त्वरित रूप से निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित अनुभागों एवं परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई एवं पत्रावलियों के उचित एवं व्यवस्थित संधारण के संबंध में निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों परिवादीयों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आना जाना रहता है।
कार्यालयों, अनुभागों एवं परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चत किया जाए। उन्होंने सभी अनुभाग प्रभारियों को पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से संधारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ सहित अन्य विभागीय एवं अनुभाग के प्रभारी उपस्थित रहे।