बघेरा के आदर्श विद्या निकेतन में 8वी कक्षा का रहा उत्कृष्ट परिणाम
बघेरा 17 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल )आज राजस्थान बोर्ड ने आठवीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट @rajshaladarpan.nic.in pr देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर 94.50 % छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं। बघेरा के सभी स्थानीय विद्यालयों में उत्कृष्ट परिणाम रहा है । आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा का कक्षा आठ बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा विद्यालय के निदेशक फतेह सिंह चौहान ने बताया कि आदर्श विद्या निकेतन में कुल 33 विद्यार्थियों में से 12 ने A ग्रेड,17 ने B ग्रेड तथा मात्र 4 ने C ग्रैंड से परीक्षा उत्तीर्ण की।A ग्रेड में से 3 विद्यार्थियों ने ओवर ऑल सभी विषयों में A ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है कुल मिलाकर सभी विषयों में ग्रेड A प्राप्त करने वाले छात्र है= अरहान खान,करनजीत सिंह,मनोज केवट है।