कुशायता के शिव मंन्दिर पर भक्तों का लगा तांता
कुशायता,22 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) गांव कुशयता के राजोला तालाब की पाल पर स्थित शिव मंन्दिर मे सावन महिना का प्रथम सोमवार को भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा। कुशायता,बिसुदनी,गोरधा,पिपलाज,सदारा,आमली मेहरूकला ,सोकिया का खेडा,चिकलिया,लोधा का झोपडा,देवमण्ड,गोठडा, सहित आसपास के सभी गांवो मे सावन माह के प्रथम सोमवार के मोके पर कुशायता मे शिव मंदिरों में सहस्त्रधारा रूदाभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बोल बम तडक बम की गूंज सुनाई दी ।
रविवार को गुरू पूर्णिमा के साथ ही शुरू हुई भगवान शिव के प्रिय सावन माह में मंदिरों की विभिन्न शिव मंदिर में सजावट की गई ।पूरे माह के दौरान शिवालियों में शिव अभिषेक सहित पाठ पूजा कर भोलेनाथ को पसंद किया गया ।
झरनेश्वर महादेव समेत विभिन शिवालयों मे सहस्त्रधारा रूदाभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सावन का प्रथम सोमवार को पूरे दिन पर शिव मंदिर में भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा इस अवसर पर महिल, पुरुष द्वारा उपवास रखा गया।
इस बार 29 दिन का रहेगा सावन मास
ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार पाराशर पिपलाज ने बताया कि इस बार सावन मास दिन 29 दिन का रहेगा और रविवार से शूरू होने वाले सावन मास का समापन 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रहेगा
इस सावन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी एवं शुल्क पक्ष त्रयोदशी तिथि क्षय रहेगी।सावन मास मे इस बार 5 सावन सोमवार 2 शिव प्रदोष व 2 नाग पंचमी पर कुशायता मे विशेष शिव अराधना में भक्त डूबे रहे है।सावन मास मे रूदाभिषेंक ,सहस्त्रधारा,नमक चमक का पाठ महामृत्यंजय जाप शिव पुराण आदि का पठन एंव पाठन श्रेष्ठ बताया गया । इस बार सावन कृष्ण पक्ष सर्वश्रेष्ठ रहेगा जिसमें6 सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगे। शुल्क पक्ष में चार सर्वार्थ सिद्धि , योग एंव दो अमृत योग बन रहे है।