राजकीय आयुर्वेदिक ओषधालय पिपलाज में किया वृक्षारोपण
कुशायता, 04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुर्वेद औषधालय केंद्र पिपलाज पर वृक्षारोपण किया गया और देख रेख की जिम्मेदारी ली गई ।जिसमें आंवला, कांचनार, नीम, करंज, बिल्व, गुलमोहर, शीशम, अशोक, जामुन,अमरूद आदि पौधे लगाए गए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अहवान किया गया ।
डॉ राजकुमारी ओझा के मार्गदर्शन में कंपाउंडर राजेश कुमार सेठी ,योग प्रशिक्षक चेतन कुमार रेगर, रमेश चंद सेन, पप्पू जी नाथ योगी ,गोपाल , वार्ड पंच बजरंग जैन छोटू लाल कुमावत शैतानगुर्जर मुकेश कुमावत महावीर रेगर, हाथीराम गुर्जर प्रकाश कीर,रामपाल बलाई,उप सरपंच सावरी देवी गुजर, सावरा भागचंद धाकड़ परमेश्वर सिंह सोलंकी सावर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी सोलंकी सहयोग प्रदान किया गया।