सोकिया का खेडा स्कूल की 2 छात्राओ का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्काँलरशीप के लिए हुआ चयन
कुशायता 02 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय क्षैत्र के गांव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोकिया का खेडा के स्कुल के कक्षा 8 के दो छात्राओ का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप सत्र – 2023 – 2024 के लिए चयन हुआ है। राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सोकियाका खेडा की स्कुल की छात्राओं का चयन होने पर छात्राओं ने शोक्या का खेड़ा स्कूल का व माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया ।
छात्राओं का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया
का खेड़ा के अध्यापक सत्यवीर दईया ने बताया कि कक्षा 8 के नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप सत्र – 2023-24 के लिए दो छात्राओं जो कक्षा 9 में अध्यनरत रामघणी मीणा पुत्री छोटू लाल मीणा एवं काजल मीणा पुत्री हंसराज मीणा निवासी सोकिया का खेड़ा, तहसील सावर, जिला केकड़ी का इस छात्रवृत्ति में सत्र 2023-24 के लिए चयन हुआ है ।इन बालिकाओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक साल का 12000 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी ।
इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी, अध्यापक सत्यवीर, रामप्रसाद मीणा, प्रेमचंद मीणा, गौरव दाधीच एवं ग्रामीण मौजूद थे।