क्षेत्र में बारिश का दौर जारी,खरीफ की फसल की बुवाई की हुइ शुरुआत
कुशायता 29 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसलकी बुआई शुरू हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरध ग्राम पंचायत के गांव सोकिया का खेडा मे शनिवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनिट बालाजी महाराज के पुजा आर्चना कर खरीफ की फसल की बुवाई की शुरुआत की गई।
सोकिया का खेडा के निवासी हेमराज सिह दरोगा , ओमप्रकाश मीणा खन्ना मीणा ईश्वर सिंह मीणा गोपाल मीणा सांवरा मीणा रवि वैष्णव बबलू सिंह दरोगा बाल किशन शर्मा,सत्यनारायण वैष्णव, रामलाल मीणा, सांवरा दरोगा हेमराज सिंह दरोगा ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:15 पर खरीफ फसल की ट्रैक्टर द्वारा बुवाई की शुरुआत की गई। मक्का ज्वार उड़द मूंग मूंगफली तिल्ली बाजरा ग्वार ढेचा सोयाबीन की फसल की बुवाई की शुरुआत की गई और किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।