राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पल्स पोलिया की दवा पिलाई जाएगी ,,
कुशायता 29 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल)राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत के रविवार को 0 से 5 वर्ष से कम आयु के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत पल्स पोलिया की दवा पिलाई जाएगी ।
ग्राम कुशायता की ए,एन,एम ,अनुराधा ने बताया कि रविवार को कुशायता बिसुदनी ,सुरजपुरा, गोरधा, पिपलाज, सदारा, आमली, मैहरूकला ,सोकिया का खेडा ,कीडवा का झोपडा, गुलगांव मोटालाव सदारी,चितिवास,गोपालपुरा, देवमण्ड,गोठडा,आमली खेडा, चिकलिया ,लोधा का झोपडा किशनपुरा उमेदपुरा उदय सागर बनेडिया सहित आसपास के सभी गांव में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत जीरो से 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
सोमवार एंव मंगलवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो मां अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।