बार एसोसिएशन अजमेर के महासचिव राजेश यादव तथा ललित कुम्पावत अधिवक्ता का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
वरिष्ठ अधिवक्ता हावा व रावत के सानिध्य में माला व साफा पहनाकर किया अभिनन्दन
अजमेर 27 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )गुरुवार को बार एसोसिएशन अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण हावा व अशोक सिंह रावत के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव राजेश यादव तथा एडवोकेट ललित कुम्पावत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौक़े पर अजमेर के पूर्व अपर लोक अभियोजक हेमराज राठौड़,बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनारायण हावा,पूर्व उपाध्यक्ष व पीसांगन के पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत,एडवोकेट मनोज आहूजा, एडवोकेट इमरान खान, विक्रम सिंह रावत,नमन जैन,भानू प्रताप सिंह शक्तावत,शिवप्रसाद कुलदीप,संदीप मीणा,प्रवीण सिंह,आफ़ताब चिश्ती,जगमोहन सैन,महिपाल सिंह राठौड़,अजय सिंह,मोहित गाँधी सहित अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहे जिन्होंने अधिवक्ता का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए केक काटकर बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर अधिवक्ता सत्यनारायण हावा ने बताया कि अधिवक्ता राजेश यादव व ललित कुम्पावत सेशन कोर्ट अजमेर के लोकप्रिय अधिवक्ता हैं। साथियों को जब इनके जन्मदिन की जानकारी हुई तो उन्होंने जन्मदिन समरोह का आयोजन कर बधाइयाँ व शुभकामनायें दी है जो वास्तव में एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान की पहचान है वहीं इस मौक़े पर बर्थड़े बॉय एडवोकेट राजेश यादव व ललित कुम्पावत ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने उसका अभिनन्दन कर एक महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसका वो सदैव निर्वहन करेंगे तथा अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखेंगे।