सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तान्तरण कार्यक्रम,केकड़ी जिले के एक लाख से अधिक लाभार्थियों के डीबीटी की गई

0

जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित

राज्य के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1,037 करोड़ रुपये से अधिक राशि की हुई डीबीटी

केकड़ी, 27 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया। इस दौरान श्री शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद भी किया।

जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रधान होनहार सिंह,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,मण्डल अध्दक्ष अनिल राठी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,पार्षद सुरेश साहू,सुरेश चौधरी ,पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू,प्रीतम जैन,संजय बेनीवाल,सत्यनारायण माली,महामंत्री कमल सांखला,महेश बोयत जिला कलक्टर श्वेता चौहान , उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी सहित अन्य अधिकारी , लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की भावना से राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने को प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ज़िला स्तर से 250 तथा प्रत्येक ब्लॉक से 50 लाभार्थी वी सी एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत से भी पेंशन लाभार्थी इमित्र प्लस कियोस्क के माध्यम से जुड़े। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के 88 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

इन योजनाओं के लाभार्थियों को मिला लाभ

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनकी बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में केकड़ी शहर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी वृद्धजन, विधवा, निःशक्तजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर भी आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page