ग्राम पंचायत पिपलाज में वितरित किए नि:शुल्क बीज मिनिकट
कुशायता 25 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र पिपलाज की महिलाओ को निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत पिपलाज के कृषि पर्यवेक्षक सुशीला देवी कीर पिपलाज ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी के निर्देश पर कृषि प्रवेशक क्षेत्र में महिला कृषको को मूंग,ज्वार, बाजरा, ढेचा के निशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।लघु सीमांत अनुसूचित जनजाति विधवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार अंतोदय महिला कृषको को राज किसान साथी पोर्टल की सहायता से जन आधार कार्ड से महिलाओ के नाम से निशुल्क मिनीकिट का वितरण किया गया मिनीकित पाकर महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
महिला सुशीला देवी दरोगा, सुनीता देवी गुर्जर, बाली देवी लोधा,कमला देवी कुमावत, कंकू देवी,गंगा देवी रेगर, सीमा देवी रेगर, कोरिया देवी बलाई, काली देवी रेगर आदि सहित कई महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।