ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर वितरित किए नि:शुल्क बीज मिनिकट
कुशायता 24 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हज खारोल)ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर सोमवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र चितिवास की महिलाओ को मिनीकिट निशुल्क वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार रेडिया ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी के निर्देश पर कृषि प्रवेशक क्षेत्र में महिला कृषको को मूंग ज्वार बाजरा ढेचा के मिनी किट निशुल्क वितरण किया गया।
लघु सीमांत अनुसूचित जनजाति विधवा गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार अंतोदय महिला कृषको को राज किसान साथी पोर्टल की सहायता से जन आधारकार्ड से महिलाओ के नाम से निशुल्क मिनी किट का वितरण किया गया जिससे महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।इस मौके पर सोना देवी गुर्जर शिमला देवी मीणा रामगनी मीणा लाली देवी आदि मोजूद थे।