जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित:बैंको में लंबित आवेदनों को योजनबद्ध तरीके एवं त्वरित गति से निस्तारण पर दिया जोर

0

केकड़ी ,19 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)जिले की मार्च 2024 की जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई |
बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री धाकड़ ने राजीविका समूहों के बचत खाते खोलने में एवं समूहों के क्रेडिट लिंकेज में अपेक्षित सहयोग देने के बारे मे निर्देशित किया। इससे राजस्थान सरकार कि मंशा के अनुरूप उन्हें आजीविका प्रदान कर अधिक से अधिक पात्र महिला समूहों को अपने पैरों पर खड़ा किया जा सकेगा। साथ ही महत्वपूर्ण बैंक फ़्लैगशिप योजनाओं मे लंबित ऋण आवेदनो के सम्बंधित विभाग से समनव्य करते हुए तत्काल निस्तारण के बारे मे निर्देशित किया। इससे संबन्धित पात्र व्यक्तियों को ऋण सुविधा का लाभ दिया जा सकेगा |
उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा श्री एस सी बुंटोलिया ने राको रोड़ा अंतर्गत ऋणों कि वसूली पर चर्चा के दौरान बैंकों के बढ़ते कृषि ऋणों के एनपीए पर चर्चा के दौरान जानबूझकर बड़े चूककर्ताओं को चिन्हित कर राको रोड़ा अधिनयम, 1974 अंतर्गत दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया।
उन्होंने जन सुरक्षा योजनाओं में लाभान्वित न हुए व्यक्तियों को लाभान्वित करने पर ज़ोर दिया। जिला समन्वयकों से पीएमजेजेवाई एवं पीएमएसबीवाई के पंचायतवार लोगों के शेष बचे बैंक ग्राहकों को पंजीकरण हेतु प्रयास करने को निर्देशित किया। जिससे अधिक से अधिक पात्र बैंक ग्राहकों को उक्त योजना से संतृप्त करते हुए जनसुरक्षा योजना का जिले में प्रतिशत बढाने के साथ साथ सभी पंजीकृत लोगों को इस योजना के लाभों से संतृप्त किये जा सकेँ|
भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने बैंक के बचत एवं चालु खातो में कोई भी एक डिजिटल प्रोडक्ट एटीएम, क्यूआर कोड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, आदि प्रदान करके, भारत सरकार कि मंशा के अनुरूप, जिले को शत प्रतिशत डिजिटल जिला बनाने के निर्देश दिए। बैठक का सञ्चालन अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश परमार ने किया । इस दौरान केकडी जिले के वार्षिक साख योजना का विमोचन भी किया गया।
बैठक मे अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री राजेश परमार सहित नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्रीमति शिल्पी जैन एवं बैंको के जिला समन्वयक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बैंक के जिला समन्वयको एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page