जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीड़ित परिवार के साथ है -महेन्द्र कुमार ढाबीदुराचार की शिकार पीड़िता व परिजनों से मिलकर एक लाख रूपये की राशि की स्वीकृत
अजमेर 19 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर सोमवार रात को शराब के नशे में धुत युवक द्वारा 11 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी दिखाते हुए दुराचार करने वाली शर्मसार करने वाली घटना पर प्राधिकरण सचिव,महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने प्रसंज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को अंतरिम प्रतिकर राशि दिलवाये जाने हेतु कार्यवाही संपादित की।
उक्त क्रम में पीड़िता के परिवार हेतु घटना कारित होने के 24 घण्टे के भीतर ही एक लाख रूपये अंतरिम प्रतिकर राशि स्वीकृत की गयी।प्रकरण में माननीय विशिष्ट न्यायाधीश बन्ना लाल जाट ने प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग हेतु तत्परता व सहयोग की भावना तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से पीड़ित परिवार की सामाजिक आर्थिक जानकारी व परिवार का विवरण प्राप्त कर प्रकरण में उक्त प्रतिकर राशि प्रदान किये जाने का आदेश पारित किया एवं तुरंत प्रभाव से बैंक अधिकारियो से संपर्क कर पीड़ित बालिका का बैंक खाता खुलवाया गया।
प्रकरण में प्राधिकरण सचिव ने पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने व पीड़िता के ईलाज के मद्देनजर जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन ईकाई में जाकर पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात की व पीड़ित बालिका की कुशलक्षेम पूछी।पीड़िता के ईलाज में लगी मेडिकल टीम से बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली।दौराने वार्ता पता चला की अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब है जिस पर प्राधिकरण सचिव ने खेद व्यक्त किया व अन्य वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने हेतु निर्देशित किया तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,जयपुर को मेडिकल उपकरणों की दुरूस्तगी हेतु पत्र जारी किया गया।अस्पताल अधीक्षक अरविंद खरे से बालिका के स्वास्थ्य का एवं खान पान मुस्तैदी से ध्यान रखे जाने हेतु कहा गया।
प्राधिकरण सचिव ने घटना में आरोपी की पहचान नहीं होने में सीसीटीवी कैमरे जो घटनास्थल वाले क्षेत्र में लगे हुये है खराब होना पाये जाने पर अत्यंत खेद व्यक्त किया व इस बाबत् प्राधिकरण सचिव ने डीआरएम उत्तर पश्चिम रेल्वे से पत्राचार कर अजमेर रेल्वे स्टेशन पर घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरे खराब होने में जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु पत्र जारी किया है।इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उनके साथ हैं।