फतेहगढ़ श्वेतांबर जैन मंदिर गाजे जयकारा
फतेहगढ़ 12 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना ) कस्बे के केसरियानाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाने का लाभ समस्त जैन समाज परिवार ने लिया। सुबह भगवान का वरघोड़ा निकाला गया शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानक से गांव के विभिन्न मार्गो पर होते हुए मंदिर परिसर पहुंची।
प्रतिष्ठा के सब कार्यक्रम विधिकारक मंदसौर के मनीष नितलिया के निर्देशन में हुआ। मंदिर परिसर में भगवान श्री पार्श्वनाथ की प्रतिमा के सामने अट्ठारह अभिषेक व पूजन का आयोजन हुआ। इस पूजन का लाभ जैन समाज ने लिया मंदिर में होने वाले विभिन्न धर्मिक अनुष्ठानों व पूजाओं की वार्षिक बोलिया लगाई गई। पारस मुणोत,जितेंद्र मुणोत,महावीर प्रसाद बाफणा,कमल बाफणा,पंकज बाफना,वीर बाफना, निशा बाफना, राजेंद्र कुमार छेजड़ा,करन छेजड़ा,सोनू छेजड़ा,बाबूलाल सिसोदिया,ललित सिसोदिया,कमलेश मेहता,राकेश कुमार सिसोदिया,दिया जैन,प्रेक्षा जैन, सालीबदर जैन,तेजस जैन, समस्त जैन समाज शामिल हुए।