जिला कलक्टर ने किया चारागाह विकास कार्य, महात्मा गांधी नरेगा कार्यों एवं उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
केकड़ी , 12 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को ग्राम पंचायत भराई के देवपुरा एवं फारके ग्राम में संचालित चारागाह विकास कार्य एवं ग्राम कोहड़ा में महात्मा गांधी नरेगा कार्य का निरीक्षण किया साथ ही ग्राम खवास में उर्वरक प्लांट एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने देवपुरा एवं फारके ग्राम में संचालित चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने चारागाह विकास कार्य पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं धामण घास के बीज तैयार करने, जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । कोहड़ा ग्राम में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास अधिकारी को श्रमिकों से टास्क पूरी करवाने , मेट को ट्रेंच का माप करते रहने, मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल में कार्मिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं यथा छाया, पानी, तत्काल उपचार के लिए मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने ग्राम पंचायत खवास में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं जैविक उर्वरक प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कार्मिक पंजिका, दवाइयां का स्टॉक, प्रतिदिन मरीज देखने की पंजिका आदि का अवलोकन किया। साफ-सफाई व्यवस्था को देखा, साथ ही गर्मी के मद्देनजर देखते हुए पंखे क्रियाशील रखने, स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का सही उपचार करने तथा कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण के संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।