टक्कर के बाद कार चालक कार लेकर फरार गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम लगाकर विरोध
केकड़ी 26 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) सिटी थाना इलाके के जयपुर रोड़ पर नायकी गांव के पास रविवार सुबह कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार नायकी निवासी एक 62 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण मीणा सड़क पार कर घर जा रहा था।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आए कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को एंबुलेंस की सहायता से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।सड़क पर पत्थर और झाड़ियां डालकर लगाया जामहादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर बीच सड़क पर पत्थर व झाड़ियां डालकर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी रामचंद्र सिंह, डीएसपी हर्षित शर्मा, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी मौके पर पहुंचे हैं।स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहे। ग्रामीण प्रशासन से गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।
जाम के चलते मार्ग के दोनों और वाहनों की कतारें लगी हुई है। भीषण गर्मी के बीच यात्री परेशान हो रहे हैं। कानून व्यवस्था को देखते हुए केकड़ी सिटी, सदर व सावर पुलिस थाना सहित एमबीसी के जवानों का मौके पर तैनात है।