अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
केकड़ी, 23 मई। जिला अस्पताल का गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ द्वारा निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मौसमी बीमारियों के उपचार की समीक्षा की गई।
तेज गर्मी के कारण बीमार व्यक्तियों का उपचार तत्काल करने के निर्देश दिए। मरिजों के साथ चर्चा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना से प्रत्येक मरीज को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंजीकरण, टीकाकरण, दवा वितरण, स्टोर, लैब, लेबर रूम, शौचालय सभी जगह जाकर निरीक्षण किया और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रभारी को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से ध्यान रखकर व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्टोर रूम में दवाओं के दवाओ के स्टाॅक को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश स्टोर प्रभारी को दिए। रजिस्टर भी चेक किए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने चिकित्सकों एवं कार्मिकों को समय का पाबन्द होने के लिए कहा। कर्तव्य के प्रति उदासीनता रखने वाले व्यक्तियों कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।