सरवाड़ उपखंड के ग्राम हिंगतडा़ गांव में अब नहीं बजेगा डीजे,ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीजे पर लगाई पाबंदी

0

सरवाड 22 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) सरवाड़ उपखंड के ग्राम हिंगतडां में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी की लगा दी गई है पूर्व सरपंच रामप्रसाद किर ने बताया कि रामनारायण प्रजापत समाज में शादी कार्यक्रम है जिसमें गांव की प्रथा के अनुसार अल सुबह भगवान के भोग के लिए गांव के हर कार्यक्रम में गांव वाले इकट्ठे होते हैं ओर आज गांववासियों द्वारा डीजे को लेकर शादी कार्यक्रम व अन्य कई कार्यक्रम में डीजे को लेकर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है ।

सहमति से लगाई पाबंदी

डीजे में तेज आवाज होने से लोगों में हार्ट अटैक , गाय ,भैंसों में बच्चा गिरना , घबराहट होना , बीमार आदमी परेशान होना ,तेज आवाज से बेहरापन आना और आए दिन डीजे से लड़ाई झगड़ा होने को लेकर ग्रामीणों ने सर्व सहमति डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है ।

जुर्माना होगा उलंघन पर :

और जो भी व्यक्ति इस फैसले से इनकार करता है तो उनके ग्राम वासियों पंच पटेल लो द्वारा 5 हजार सौ रूपय जुर्माना वसूला जाएगा , ओर गांव का कोई भी व्यक्ति उसके कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा जिसमें पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर, रामनिवास वैष्णव, श्रवण प्रजापत, तेजमल गुर्जर, गंगा सिंह राठौड़, बहादुर सिंह, भोपाल गुर्जर, जयसिंह राठौड़, महावीर माली, रामलाल गुर्जर ,रामदेव प्रजापत,नारायण गुर्जर , उप सरपंच रतन गुर्जर, कालूराम बोप्चया,राम कीर, मोती माली, हरिराम सेन, कालूराम नस्ल, रामदेव गुर्जर, प्रहलाद जाट,सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

केकड़ी पत्रिका पर अपनी खबरें प्रकाशित करने के लिए आप अपने नाम से इस 8764602131 नंबर पर खबरें व्हाट्सएप करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page