नसीराबाद से कोटा रेल मार्ग के लिए प्रधान मंत्री को सौंपा ज्ञापन
केकड़ी11 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर रहे इसी क्रम में प्रधानमंत्री के नाथद्वारा आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद 5500 करोड़ के सड़क, रेल लाइन सहित कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित किया । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग गजट घोषणा व डूंगरपुर-बांसवाड़ा रतलाम रेल लाइन, करौली-टोंक-नसीराबाद रेल लाइन, भीलवाड़ा गेमू कोच फैक्ट्री साहित कई मांगे रखी। केकड़ी टोल हटाओ, रेल लाओ संघर्ष अभियान के संयोजक श्री अशोक पारीक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नसीराबाद से केकड़ी-देवली-बूंदी रेल लाइन का मांग पत्र सौंपा है और पत्र में प्रैक्टिकली रुप से हर चीज को समझा कर बताया गया कि नसीराबाद से केकड़ी-बूंदी रेलवे लाइन की महती आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस लाइन का आजादी से पहले अंग्रेजों के समय में सर्वे पूरा हुआ लेकिन आज तक यह कार्य आगे नहीं बढ़ा। पारीक ने बताया कि पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस परियोजना को अगले प्रथम प्रोजेक्ट में जगह मिले।
लंबे समय से रेल लाइन सुविधा के इंतजार में केकड़ी की जनता की मांग अगले बजट में पूरी होती है या फिर लंबा इंतजार करना होगा इसका जवाब तो आने वाला समय ही देगा।