जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अभिषेक खन्ना द्वारा विकास कार्य का किया निरीक्षण एंव बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कुशायता 22 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा स्थानीय पंचायत समिति सावर मैं विभिन्न कार्यों का निरीक्षण एवं बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए !सर्वप्रथम खन्ना देवली रोड स्थित पंचायत समिति परिसर पहुंचे जहां प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी एवं विकास अधिकारी मातादीन मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का स्वागत किया।
स्थानीय सामुदायिक भवन में सहायक अभियंता, समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक ,कनिष्ठ, तकनीकी सहायक, बी एफ टी एवं मुख्यालय स्टाफ की बैठक ली
बैठक को संबोधित करते हुए अभिषेक खन्ना ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पंचायत राज की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया वहीं मनरेगा योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रस्तावित पौधारोपण कार्यक्रम की पूर्ण समीक्षा एवं बिंदुवार प्रगति पर चर्चा की गई!
बैठक में विकास अधिकारी मातादीन मीणा ,अधिशासी अभियंता जिला परिषद अजमेर गोपाल गर्ग, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बेरवा ,सहायक अभियंता चरण सिंह चौधरी, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बेरवा, शिक्षा विभाग से नेमीचंद खटीक, चिकित्सा विभाग से डॉ.राजेश गुप्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक पुष्पेंद्र सिंह, मोहित बंसल, राजीविका बीपीएम प्रहलाद मीणा, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक प्रियंक दाधीच सहित पंचायती राज के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे ।
बैठक के पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी खन्ना ने निर्माणाधीन नवीन पंचायत समिति भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये तथा माड़ा योजना अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया एवं स्थाई भवन का निर्माण न होने तक स्थानीय सामुदायिक भवन में उक्त विद्यालय को संचालित करने के दिशा निर्देश प्रदान किये,।
गिरवरपुरा ग्राम पंचायत के पाड़लिया ग्राम में शमशान एवं खेल मैदान पर हुए कार्यों का निरीक्षण किया तत्पश्चात श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर के यहां नदी किनारे प्रस्तावित पौधारोपण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उक्त जानकारी पंचायत समिति कार्यालय कनिष्ठ सहायक दुर्गेश कुमार खटीक ने प्रदान की।