आई ए एल झारखण्ड इकाई के संयुक्त सचिव एडवोकेट रणजीत गिरी का किया अभिनन्दन
बांदनवाड़ा 18 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) झारखण्ड हाइकोर्ट के अधिवक्ता रणजीत गिरी उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका रिंकू गिरी,बेटे मृदुल के अजमेर आगमन पर शनिवार को बांदनवाड़ा कस्बे में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा ने उनके सम्मान में पदमा भवन बांदनवाड़ा पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें व्याख्याता शालिनी आहूजा ने शिक्षिका रिंकू गिरी को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।
एडवोकेट आहूजा, जतिन आहूजा व वृंदा आहूजा ने एडवोकेट रणजीत गिरी व बेटे मृदुल को साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा पारिवारिक सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर आहूजा ने कहा कि अधिवक्ता रणजीत गिरी इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ लॉयर्स की झारखण्ड इकाई के संयुक्त सचिव हैं जो अक्सर संगठन के नेशनल कॉन्फ्रेंस में मिलते हैं तथा सादगी और विनम्रता से काम करके झारखण्ड प्रदेश का नाम रोशन करते हैं।इसके साथ ही गिरी ने अधिवक्ता पद की गरिमा को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है।उन्होंने कहा कि गिरी वकालात के पेशे को समाजसेवा के रूप में भी करते हैं इसलिये झारखण्ड के बोकारो जिले में उन्हें सोशल इंजिनियर के नाम से जाना व पहचाना जाता है।वहीं इस मौक़े पर गिरी ने आहूजा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईएएल की नेशनल कॉन्फ्रेंस में आहूजा की परफॉर्मेंस अत्यंत सराहनीय रहती है ।इससे पूर्व गिरी का अजमेर में मनोज मिश्रा, दीपक भेजवार व विशाल हेमनानी द्वारा अभिनन्दन किया गया।
इस मौक़े पर गिरी परिवार ने वृंदा आहूजा को सीबी एस ई बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक लाने के अवसर पर बधाई व शुभकामनायें देते हुए आशीर्वाद दिया।