राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा हुई सेवानिवृत्ति

0

कुशायता 17 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव चिकलिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा गुरुवार को सेवानिवृत्ति हुई।

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, हंसराज मीणा बताया कि गुरुवार को राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल परिसर में सेवा नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि सावर पंचायत समिति सदस्य जेतू देवी मीणा के पति शंकर लाल मीणा थे। सेवा निवृति समारोह अध्यक्षता केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार मेघवंशी ने।

सेवा निवृति समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, जगदीश प्रसाद खाती, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हंसराज मीणा थे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा को स्टाप व ग्रामीणो ने विदाई दी। 17 म ई से ग्रीष्मावकास होने के कारण स्टाफ द्वारा उक्त समारोह आयोजित किया गया। विघालय परिवार व ग्रामीणो ने कालू ऱाम मीणा के परिवार का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर कर स्मृति चिन्ह भेट किया समारोह में कालू ऱाम मीणा के के परिवार का भी स्वागत किया गया।

ग्रामीणो ने शिक्षक कालू ऱाम मीणा को घोडी पर बिठाकर भावभीनी विदाई दी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा गुरुवार को अपनी 15वर्ष 7माह 28 दिन की उत्कृष्ट एवं गोरवमयी राजकीय सेवा दी सेवानिवृत्ति हुई ।ओर गुरूवार को शाम को चिकलया पहुंचने पर बेड बाजो नगाडो के साथ जूलूस निकाला गया । ओर जगह जगह जोर शोर के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधान प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, हंसराजमीणा वरिष्ठ अध्यापक सुमित कुमार मेघवंशी चेतनकुमार रेगर,बजरंग लाल कहार, योगेश कुमार यादव बनवारी गुर्जर, हजारी लाल मीणा, अध्यापिका सोनिया देवी रेडियो, अध्यापक मुकेश कुमार जांगिड़ सीताराम कुमावत चंद्र प्रकाश वैष्णव महावीर पारीक राम सिंह मीणा शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत
नरेश कुमावत वरिष्ठ लिपिक हेमराज तेली कनिष्ठ लिपिक हीरालाल मीणा अंकित विजय वर्गीय,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकियाकाखेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी सत्यवीर शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच रामप्रसाद मीणा प्रेमचंद मीणा गोपाल लाल मीणा प्रधानाध्यापक राम सिंह मीणा अध्यापक कैलाश चंद मीणा सेवा निवृति अध्यापक पूरा राम जैगर अध्यापक लालाराम लोधा अध्यापक मंजू देवी कुमावत अध्यापिका गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा, हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page