कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए 15 दिवसीय ई-व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम जारी
जयपुर, 10 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव श्री सतीश कुमार लवानिया ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सत्र 2023-24 में स्ट्रीम 1 के पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए 15 दिवसीय ई-व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (E-P.CP.) 13 मई से 27 मई, 2024 तक सैद्धान्तिक तथा प्रायोगिक विषयों के लिए विद्यार्थी स्तर पर “Rajasthan State Open School” मोबाईल एप के माध्यम से किया जाना है।
सभी शिक्षार्थियों को ई-पी.सी.पी. के लिए गूगल प्लेस्टोर से “RAJASTHAN STATE OPEN SCHOOL” डाउनलोड कर अपनी एस.एस.ओ.आई.डी. से लॉगिन कर दी गई अवधि में ई-पीसीपी कार्य पूर्ण करना है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के सन्दर्भ केन्द्र एवं कार्यालय के दूरभाष नं. 0141-2717074, e-mail:admmrsos@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं व RSOS की वेबसाईट http://www.rsos.rajasthan.gov.in से सूचना ले सकते हैं।