सार्वजनिक भूमि प्रकोष्ठ एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक 14 मई को
सार्वजनिक भूमि प्रकोष्ठ एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक 14 मई को
दौसा, 08 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)सार्वजनिक भूमि प्रकोष्ठ एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक 14 मई ( मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टे्रट सभा भवन में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक ने बताया कि बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त सहायक कलेक्टर, समस्त तहसीलदार, उपपंजीयक दौसा एवं उप तहसीलदार सहित समस्त राजस्व अधिकारी आवश्यक रूप से पूर्ण सूचनाएं साथ लेकर बैठक में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्व कार्यो के साथ-साथ आवश्यक सेवायें विद्युत, पेयजल, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, वन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अवैध खनन, पेंशन, सम्पर्क, आवंटन, निरीक्षण आदि से संबंधित कार्यो की समीक्षा की जावेगी। बैठक नियत समय एवं दिनांक को पूर्ण सूचनाओं के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
 
                       
                       
                       
                      