केकड़ी में भी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय जनआधार हेल्प डेस्क का हुआ गठन
केकड़ी ,4 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान जनआधार प्राधिकरण द्वारा जनआधार संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क पर जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। राजस्थान जनआधार प्राधिकरण की इस नवीन पहल से आमजन की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय, जिला एवं राज्य स्तर भी संभव हो गया है। इससे पूर्व आमजन की अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला मुख्यायालय व जयपुर राज्य स्तर पर जाना पड़ता था।
जिला नॉडल अधिकारी श्री सुशील कुमार खींची ने बताया कि जिला स्तर पर जनआधार की शिकायत का त्वरित गति से निस्तारण व सुगम करने के लिए जनआधार पोर्टल पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा जिला स्तर पर हेल्प डेस्क हेतु श्री राहुल पारीक सहा. प्रौग्रामर तकनीकी मो. नं. 9887258339 व श्री खेमेन्द्र लील वरिष्ठ सहायक मो.नं. 7611951201 को नियुक्त किया गया है। साथ ही जिले के ब्लाकों में भी हेल्प डेस्क के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें केकड़ी ब्लॉक में सांख्यिकी निरीक्षक श्रीमती किरण बैरवा दूरभाष नंबर 01467220011 एवं वरिष्ठ सहायक श्री खेमेन्द्र लील , ब्लॉक सरवाड़ में संगणक श्री रामप्रसाद शर्मा मो. नं. 8058073108 एवं कनिष्ठ सहायक श्री संजय कुमार मीणा मो. नं. 9772899324 , ब्लॉक भिनाय में सांख्यिकी निरीक्षक श्री अशोक कुमार मो. नं. 8949763388 एवं संगणक श्री संजय कुमार शर्मा मो. नं. 9783089023 तथा ब्लॉक टोडारायसिंह में सांख्यिकी निरीक्षक श्री प्रदीप चौधरी मो. नं. 9680512254 को नियुक्त किया गया है ।