माँ तड़पती रही मगर बेटी का दिल नहीं पसीजा, राजस्थान हाइकोर्ट में बेटी ने अपने ही माँ बाप के खिलाफ मांगी सुरक्षा

0

जयपुर 03 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की खंडपीठ के बाहर शुक्रवार को एक बड़ा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला।माँ अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़पती रही और गश खाकर गिर पड़ी लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजा और उसने मुड़कर अपनी माँ की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतर्जातीय विवाह करने वाले युगल दम्पति ने हाइकोर्ट में याचिका लगाकर अपने माँ बाप से खतरा बताते हुए उनसे सुरक्षा की मांग की थी जिसकी सुनवाई के दौरान माँ बाप ने अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया तो बेटी वहीं पसर गई और अपनी माँ का हाथ छुड़ाकर लडके के साथ जाने लगी जिसे देखकर माँ वहीं गश खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई।

इस नजारे को देखकर वहाँ पर मौजूद हर एक एडवोकेट व उपस्थित कार्मिकों को दिल पसीज उठा लेकिन जिस बेटी को माँ ने नौ महीने तक अपनी कोख में पालकर इतना बड़ा किया उसने माँ की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा।इस दृश्य को देखकर हर एक वकील के मुंह से यही शब्द निकल रहे थे कि कानून में ये सिस्टम बंद हो जाना चाहिए और बच्चों को इस प्रकार माँ बाप के विरुद्ध जाकर विवाह करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।हर एक वकील यही कह रहा था कि दिक्कार है ऐसी औलाद को जो माँ बाप के खिलाफ जाकर ऐसे प्रेम विवाह रचाते है और माँ बाप के खिलाफ ही कोर्ट में अर्जी लगाकर सुरक्षा की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page