जिला एवं ब्लॉक स्तरीय जनआधार हेल्प डेस्क का गठन
केकड़ी 02 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान जनआधार प्राधिकरण द्वारा जनआधार संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
इस हेल्प डेस्क पर जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। राजस्थान जनआधार प्राधिकरण की इस नवीन पहल से आमजन की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय, जिला एवं राज्य स्तर भी संभव हो गया है। इससे पूर्व आमजन की अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला मुख्यायालय व जयपुर राज्य स्तर पर जाना पड़ता था।
जिला नॉडल अधिकारी श्री सुशील कुमार खींची ने बताया कि जिला स्तर पर जनआधार की शिकायत का त्वरित गति से निस्तारण व सुगम करने के लिए जनआधार पोर्टल पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर महोदया द्वारा जिला स्तर पर हेल्प डेस्क हेतु श्री राहुल पारीक सहा प्रौग्रामर (तकनीकी) मो. नं. 9887258339 व श्री खेमेन्द्र लील यरि. सहा. मो.नं. 7611951201 को नियुक्त किया गया है। साथ ही जिले के ब्लाकों में भी हेल्प डेस्क के लिए निम्न कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।