उचित मूल्य दुकान पर पाई गई अनियमितता, दुकानदारों का प्राधिकार पत्र किया गया निलंबित

0

केकड़ी,02मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला रसद अधिकारी श्री मोहन लाल देव ने बताया कि प्रवर्तन स्टाफ के जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 29 अप्रेल को उचित मूल्य दुकानदार श्री भोमराज जाट एफपीएस कोड 1962 ग्राम देवरिया तहसील सरवाड एंव रामधन जाट उचित मूल्य दुकान एफपीएस कोड 1972 ग्राम मनोहरपुरा तहसील सरवाड कि जांच किये जाने पर उपभोक्ताओ मे राशन सामग्री का वितरण नही किये जाने, दुकान में गेहूँ का स्टॉक नही मिलने आदि गंभीर अनियमितता पाये जाने पर उक्त दुकानदारो द्वारा राशन खाद्यान्न एंव अन्य आवश्यक पदार्थ वितरण का विनियमन आदेश 1976 के प्रावधानो का उल्लघंन किया जाना पाया गया । इस पर प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित किया गया ।
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था बनाये रखने एंव उपभोक्ताओं में राशन सामग्री का नियत समय पर वितरण हेतु अस्थाई अटैचमेन्ट भोमराज जाट उचित मूल्य दुकान एफपीएस कोड 1962 ग्राम देवरिया का ग्राम सेवा सहकारी समिति बोराडा एफपीएस कोड 1963 तथा रामधन जाट उचित मूल्य दुकान एफपीएस कोड 1972 का ग्राम सेवा सहकारी समिति कचौलिया एफपीएस कोड 1983 के किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page