केकड़ी कलेक्टर और तहसीलदार ने की मतदाताओं से अपील, मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को करें मजबूत
केकड़ी 24 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर केकड़ी जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान और तहसीलदार बंटी राजपूत ने सभी मतदाताओ से मतदान करने की अपील की है।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने केकड़ी जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक से मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी बूथ केदो पर छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था, ह्वील चेयर सहित तमाम व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किया है।
तहसीलदार बंटी राजपूत ने कहा कि 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान जरूर करें। गर्मी को देखते हुए उन्होंने अपील की कि सुबह 10 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने का प्रयास करें ताकि गर्मी से राहत मिले।