लोकेश ने डॉ रघु शर्मा के बारे में क्या कहा सुने खुद लोकेश की कहानी उसी की जुबानी ..

0

केकड़ी 09मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत नायकी में लगाया गया महंगाई राहत शिविर उस समय बड़ा चर्चा में रहा जब इस शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा की उपस्थिति के दौरान एक युवा ने बताया कि डॉ रघु शर्मा उनके जीवन में एक भागीरथ बनकर आए हैं और एक बटन/वोट की कीमत क्या होती है,इस बटन को सही जगह ही उपयोग हो इस बात को दमदार तरीके से आम जनता को संबोधित करते हुए बताया और वह बालक है केकड़ी क्षेत्र का युवा लोकेश पुत्र देवकरण मेघवंशी।

देवकरण मेघवंशी ने बताया कि उनका पुत्र लोकेश मणिपुर के इम्फाल खुमान लम्पाक में स्थित राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय में अध्यनरत है। वहां वह शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में स्नातक द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है। वह मणिपुर की त्रासदी/गोलीबारी में फंसा हुआ था उस संकट से बाहर निकालने में क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा साथ ही उन्होंने बताया कि लोकेश कल रात 8:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पाया था और आज ही वह अपने गांव पहुंचा है। देवकरण मेघवंशी ने कहा कि विधायक महोदय श्रीमान रघु शर्मा  ने बुलाकर बात करी और माला पहनाकर उसका स्वागत किया।

आखिर लोकेश ने डॉ रघु शर्मा के बारे में क्या कहा सुने खुद लोकेश की कहानी उसी की जुबानी ...लोकेश ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया कि जब वह मणिपुर त्रासदी में फसा हुआ था.. आसपास गोलियां चल रही थी जान संकट में फंसी हुई थी। उस वक्त इन्होंने विधायक डॉ रघु शर्मा से संपर्क किया ! कहते हैं कि जिसका संकल्प अपने केकड़ी के लोगों का सुख दुख में साथ देना हो ..वह तुरंत मदद के लिए तैयार रहता है..

बिना देर किए केकड़ी जिले के इस भागीरथ ने इस बालक को मौत के मुंह से निकाल कर घर वापस पहुंचा दिया ! डॉ रघु शर्मा और राजस्थान सरकार की पहल पर उन्हें फ्लाइट से तुरंत राहत पहुंचाई गई वह भी बिना उनके खर्चे के  उसके व्यक्तिगत खर्चे के बिना…. इसीलिए उन्होंने अपील की कि बड़ी सोच समझ कर ही अपने मत का प्रयोग करें…..सही जगह बटन दबाए..शिविर में उपस्थित लोगों में यह चर्चा का विषय बना और हर किसी की जुबान से यह निकला कि लोकेश केकड़ी का हर युवा आपकी तरह जागरूक बने और अपने मताधिकार का प्रयोग सही जगह करेंगा तो केकड़ी किसी बाधा के बिना अनवरत विकास के रथ पर चलता रहेगा।

देवकरण मेघवंशी ने जताया इनका आभार

देवकरण मेघवंशी ने अपने पुत्र को सकुशल घर पहुंचने पर कहां कि राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत साहब और माननीय रघु जी शर्मा साहब के सतत व अकूत प्रयासों से बालक को सुरक्षित  मेरे घर पहुंचाया सादर आभार और धन्यवाद और धन्यवाद उन सभी समाज बंधुओं अनेक विशिष्ट जन सांसद महोदय भागीरथ चौधरी जी और मुझे हिम्मत बनाने वाले सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं फिर दे तल से आप सभी को सादर धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page