क्षेत्र में नई पाइप लाइन और पानी की टंकियों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी
केकड़ी 08मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान सरकार द्वारा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ 51 लाख की सौगात दी है, जिसके अंतर्गत नई पाइप लाइन और पानी की टंकियों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इससे क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही स्वच्छ जल की आपूर्ति भी हो सके।
इस स्वीकृति के तहत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला के ग्राम बड़ला में पाइपलाइन बिछाने का कार्य ₹61.48 लाख रुपए, ग्राम पंचायत ललाई के ग्राम सापुन्दा में पुरानी पाइपलाइन को बदलने का कार्य- ₹85.51 लाख,ग्राम पंचायत निमोद के ग्राम छोटा शाहपुरा में पुरानी पाइपलाइन बदलने एवं 50 किलो लीटर की उच्च जलाशय के निर्माण का कार्य ₹50.31 लाख * ग्राम पंचायत खवास के ग्राम शेष मेंपाइपलाइन बदलने एवं 100 किलो लीटर की उच्च जलाशय के निर्माण का कार्य ₹65.71 लाख, ग्राम पंचायत कुशायता के ग्राम बिसुन्दनी में पुरानी पाइपलाइन बदलने का कार्य – ₹48.22 लाख और ग्राम पंचायत पौपलाज के ग्राम गोठड़ा में पाइपलाइन बिछाने का कार्य ₹70.84 लाख, पम्प हाउस सावर से चोसला कॉलोनी स्थित उच्च जलाशय को भरने वाली पाइपलाइन बिछाने का कार्य- ₹54.71 लाख ‘पम्प हाउस सावर ग्राम लक्ष्मीपुरा स्थित उच्च जलाशय को भरने वाली पाइपलाइन बिछाने का कार्य- ₹82.44 लाख, ग्राम सातोलाव में भोमा जी खेडा के लिए,पाइपलाइन बिछाने का कार्य – ₹49.99 लाख ग्राम केबानिया की उच्च जलाशय को भरने वाली पाइपलाइन को बिछाने का कार्य ₹62.42 लाख रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। गर्मियों में पानी की समस्या को देखते हुए इस वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति से आमजन में खुशी है।