श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति की मीटिंग में नवीन कार्यकारिणी को दी जिम्मेदारी,पूर्व अध्यक्ष का किया आभार व्यक्त
बघेरा 07 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति सदस्यों की एक मीटिंग रविवार 07 अप्रैल को दिन में 11:30 बजे समिति नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह जोधा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई । जिसमे नवीन कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया।
इस मौके पर ब्राह्मणी माता विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर जी उपाध्याय का स्वागत किया तथा पिछले करीब ढाई दशक तक अध्यक्ष पद पर सफलतापूर्वक आपनी सेवा देंने पर उनका माल्यार्पण कर बधाई दी और उनका आभार जताया।
पूर्व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नरूका ने वार्षिक आय व्यय का पूरा ब्यौरा समिति सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया और आगामी वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष जोधराज सिंह भाटी को सौंप दी साथ ही इस मीटिंग में बिजली व्यवस्था,जल व्यवस्था, पर्यावरण व्यवस्था,निर्माण कार्य देखरेख, धर्मशाला एवं भोजन शाला साफ सफाई व्यवस्था का दायित्व और 9 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्रा पर्व पर मन्दिर की सफाई, डेकोरेशन करवाने तथा अन्य बातों पर भी चर्चा की गई है । इस मौके पर समिति की सदस्यों सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।