हथियार जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही-ओमप्रकाश कसानिया
भिनाय 28 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टलडॉ.मनोज आहूजा ) लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगते ही शस्त्रधारकों को हथियार जमा करवाने के निर्देश जारी किये गए हैं।भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश कसानिया ने बताया कि तय समय पर शस्त्र जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में लगी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश से केकड़ी जिले वासियों को हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं।जिसकी पालना करवाते हुए भिनाय थानाधिकारी ने थाना क्षेत्र के हथियार धारकों को सूचित किया कि वो अपने हथियार तुरंत थाने में जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवें।
पुलिस थाना भिनाय के शस्त्र भंडारण अधिकारी दशरथ वैष्णव ने बताया कि थाना क्षेत्र में 379 लोगों के पास लाइसेंस शुदा हथियार है जिनमें से 8 लाइसेंस धारकों को बैंक की सुरक्षा करने के लिए आवेदन करने पर अनुमति दी गई है बाकी के अधिकांश लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं।शेष लोगों को सोमवार तक जमा करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
जमा नहींकरवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लाइसेंसी हथियारों को आचार संहिता के दौरान पुलिस थानों में जमा करवाना अनिवार्य है।वहीं गुरुवार को क्षेत्र के जाने माने अधिवक्ता व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने भी अपनी रिवॉल्वर जमा करवाते हुए थानाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर थाना क्षेत्र से सम्बंधित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्हें नव पदस्थापन की बधाई व शुभकामनायें दी।