चना और सरसों की होगी समर्थन मूल्य पर खरीद, जिले में किसानों का पंजीयन आज से शुरू
केकड़ी , 24 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) रबी सीजन मे किसानों को फसल की लाभकारी कीमत दिलवाने के लिए सरकार समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद करेगी।
सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार निरुपम पांडे एवं राजेंद्र दायमा ने बताया कि सरसों 5650 रुपए प्रति क्विंटल तथा चना 5440 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जायेगे । यह खरीद प्रारंभ करने की प्रस्तावित दिनांक एक अप्रैल 2024 है। समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए केकड़ी जिले मे भी किसानों के पंजीयन करना शुरू हो गया है ।
उन्होंने बताया कि एक जनाधार से एक ही पंजीयन होगा । एक पंजीयन से अधिकतम 25 क्विंटल जिंस की खरीद की जाएगी । पंजीयन के बाद किसानों को मोबाईल फोन पर तुलाई की दिनांक का संदेश आएगा । तुलाई की तारीख के संदेश के अनुसार ही संबंधित खरीद केंद्र पर फसल की खरीद होगी।