एम एल डी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया फाग महोत्सव
केकड़ी 23 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकडी में भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के साथ फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक श्री अविनाश दुबे एवं अनिरूद्ध दुबे रहे। अतिथिगण ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्र-छात्राओं ने होली के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने भगवान राधा-कृष्ण, रूकमणि के स्वरूप धारण कर विभिन्न झांकियों में अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते पर तनीषा प्रजापत, प्रीति, होलिया में उड़े रे गुलाल वंशिका, रंग बरसे भीगी चुनरवाली रंग बरसे कन्हैया एंड पार्टी, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, मिताली साहू, योगिता साहू ने रंगारंग प्रस्तुति दी l
प्रधानाचार्य श्री ब्रह्मानन्द शर्मा एवं मुख्य अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी व नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पुष्पों से होली खेली। बच्चों ने भी गुलाल व पुष्पों के साथ नृत्य करते हुए फागोत्सव का आनन्द लिया। निदेशक महोदय ने बच्चों को होली की शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए होली पर सद्भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य श्री ब्रह्मानन्द शर्मा ने होली के महत्व को समझाते हुए बताया कि जीवन में सच्चे आदर्श एवं अच्छे संस्कार ही सफलता प्राप्ति के साधन हैं। जैसे भक्त प्रह्लाद की पुकार पर श्री हरि विष्णु ने नृसिंह रूप धारण कर बुराई पर अच्छाई की जीत दिलवाई।और होलिका एक दिव्य वस्त्र को ओढ़कर प्रह्लाद को जलाने के लिए आग में जा बैठी थी, जैसे ही प्रह्लाद ने भगवान विष्णु के नाम का जाप किया, होलिका का अग्निरोधक वस्त्र प्रह्लाद के ऊपर आ गया और वह बच गया, जबकि होलिका भस्म हो गई।
समस्त शाला परिवार ने बच्चों के साथ फागोत्सव का आनन्द लिया। कार्यक्रम में मनोज कुमार वर्मा, बाबू लाल रेगर,निधी शर्मा, चांद शर्मा, कृष्णा साहू, मंशा महावर, मधु शर्मा, पूजा प्रजापत, दिपीका जांगिड, दिपीका सेन, रेखा चौधरी आदि ने सहयोग दिया। मंच संचालन रामलाल सैनी ने किया।